इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हो रहा है। पहले दिन कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआती 2 सेशन तक उनका यह फैसला केमार रोच के कारण सही साबित होता दिखा और इंग्लैंड 125 रन के भीतर 4 विकेट गंवा बैठा।

इसके बाद ओली पोप और जोस बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने 85.4 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन बना लिए थे। खराब रोशनी के कारण करीब 4 ओवरों का खेल नहीं हो पाया। ओली पोप 91 और बटलर 56 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हो चुकी है। इसके लिए दोनों ने 230 गेंदें खेली हैं। बटलर और पोप ने इस सीरीज में पहली बार अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच सबसे सफल रहे। उन्होंने 2 विकेट लिए। रोच टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने से अब सिर्फ एक विकेट दूर हैं। रोच ने अपने और पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर डॉम सिबली को एलबीडब्ल्यू कर दिया। सिबली ने पिछले मैच यानी दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इस मैच में वह शून्य पर पवेलियन लौट गए। यह उनके लिए काफी निराशाजनक होगा, क्योंकि वह एक ही मैच में हीरो से जीरो बन गए।

सिबली के आउट होने पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट क्रीज पर आए। वह भी महज 17 रन बनाकर आउट हो गए है। उन्हें रोस्टन चेज ने रन आउट किया। उनकी जगह पर बेन स्टोक्स क्रीज पर उतरे। स्टोक्स भी टीम को बड़ा योगदान देने में असफल रहे। वह सिर्फ 20 रन बनाकर रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनकी जगह ओली पोप मैदान पर उतरे।

इस बीच, सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस सीरीज में पहला अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और 57 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह बटलर मैदान पर आए।

England vs West Indies 3rd Test Live Streaming: यहां जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स

Live Blog

21:45 (IST)24 Jul 2020
वेस्टइंडीज के पास है इतिहास रचने का मौका

वेस्टइंडीज के पास यह मैच जीतकर इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था।

20:38 (IST)24 Jul 2020
शेनन ग्रैबियल हुुुए चोटिल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल को चोट लग गई। इस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज रोरी बर्न्स रहे। वह 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रोस्टन चेज ने आउट किया। बर्न्स का इस सीरीज में यह पहला अर्धशतक है।

19:29 (IST)24 Jul 2020
आंकड़ों में वेस्टइंडीज भारी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 159 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 50 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 88 में से 35 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

18:37 (IST)24 Jul 2020
सीरीज में दोनों टीमें जीत चुकी हैं 1-1 टेस्ट मैच

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रन से जीता था।

17:52 (IST)24 Jul 2020
क्राउली नहीं हैं पूरी तरह फिट

टॉस के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया था कि दुर्भाग्यवश जॉक क्राउली इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। सैम करन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनकी जगह जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

17:50 (IST)24 Jul 2020
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में की अंक तालिका में 7वें नंबर पर है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की और 40 पॉइंट हासिल किए। साथ ही उसने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना खाता भी खोल लिया। टीम इस वक्त 3 मैच में एक जीत के साथ 7वें नंबर पर है। इस सूची में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है।

16:59 (IST)24 Jul 2020
इंग्लैंड को कहीं भारी न पड़े स्टोक्स का पूरी तरह फिट नहीं होना

इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर डॉम बैस के साथ उतरा था। बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में वह इस मैच में विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हालांकि, यहां की पिच तेज गेंदबाजों की लिए मददगार साबित होती रही है। ऐसे में स्टोक्स से गेंदबाजी में मदद नहीं मिलना इंग्लैंड के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

16:22 (IST)24 Jul 2020
80 में से 31 टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मारी है बाजी

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 31
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 14
पहली पारी का औसत स्कोर: 335
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 270
तीसरी पारी का औसत स्कोर: 227
चौथी पारी का औसत स्कोर: 167

15:58 (IST)24 Jul 2020
आर्चर पर हुईं थी नस्लीय टिप्पणियां

दरअसल, पहले मैच के बाद आर्चर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए ब्राइटन स्थित अपने घर गए थे। इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट से कोई मंजूरी नहीं ली थी। आर्चर को बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। उन्हें 5 दिन आइसोलेशन में भी रखा गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर रंगभेद को लेकर नस्लीय टिप्पणियां की थी। इसे वे काफी आहत हुए और उनका मनोबल भी टूट सा गया है।

15:33 (IST)24 Jul 2020
तो क्या मानसिक तौर पर 100% ठीक नहीं हैं जोफ्रा आर्चर?

जोफ्रा आर्चर ने मैच से पहले डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘मुझे मानसिक रूप से 100% ठीक होने की जरूरत है, ताकि मैं इस हफ्ते अपने क्रिकेट पर अच्छे से ध्यान दे सकूं। मैंने हमेशा 100% दिया है। मैं तब तक मैदान पर वापसी नहीं करना चाहता, जब तक मैं इसी तरह बेहतर प्रदर्शन की गांरटी नहीं देता।’

15:14 (IST)24 Jul 2020
अल्जारी जोसेफ की जगह रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में

वेस्टइंडीज प्लेइंग-11: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

15:13 (IST)24 Jul 2020
जोफ्रा आर्चर को मिला जलवा दिखाने का मौका

इंग्लैंड प्लेइंग-11: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।