पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 100 रन बना लिए थे। वह अभी भी इंग्लैंड से 210 रन पीछे है।
कप्तान अजहर अली 92 गेंद पर 29 रन और बाबर आजम 16 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान को दूसरी पारी में पहला झटका शान मसूद के रूप में लगा। वे 18 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए।
मसूद और आबिद अली ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका जेम्स एंडरसन ने दिया। उन्होंने आबिद अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
आबिद ने 162 गेंद पर 42 रन की मैराथन पारी खेली, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। एंडरसन के टेस्ट करियर का वे 599वें शिकार है। इंग्लिश गेंदबाज 600 विकेट से बस एक कदम दूर है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए। कप्तान अजहर अली 92 गेंद पर 29 रन और बाबर आजम 16 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं। आबिद अली 42 और शान मसूद 18 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड से 210 रन पीछे है और वह फॉलोऑन खेल रहा है। आखिरी दिन उसके सामने मैच बचाने की चुनौती होगी।
पाकिस्तान को बड़ा झटका जेम्स एंडरसन ने दिया। उन्होंने आबिद अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। आबिद ने 162 गेंद पर 42 रन की मैराथन पारी खेली, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। एंडरसन के टेस्ट करियर का वे 599वें शिकार है। इंग्लिश गेंदबाज 600 विकेट से बस एक कदम दूर है।
पाकिस्तान के ओपनर आबिद अली 41 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 139 गेंद खेल लिए हैं। दूसरी ओर, कप्तान अजहर अली 55 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। वह अभी भी इंग्लैंड से 230 रन पीछे है।
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली एक बार से क्रीज पर टिक गए हैं। हालांकि, वो ज्यादा रन नहीं बना रहे हैं। अजहर ने 28 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, आबिद अली ने 114 गेंद पर 31 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। वह अभी भी इंग्लैंड से 251 रन पीछे है।
पाकिस्तान को पहला झटका शान मसूद के रूप में लगा। वे 18 रन बनाकर आउट हो गए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। कप्तान अजहर अली और आबिद अली क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने 51 रन बना लिए हैं। वह अभी भी इंग्लैंड से 259 रन पीछे है।
साउथैम्पटन में बारिश रुकी हुई है। मैदान गिला होने के कारणा अब तक खेल शुरू नहीं हो सका है। पाकिस्तान के बल्लेबाज यह चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा देरी हो ताकि उन्हें खेलने का मौका कम ही मिल सके। पाकिस्तान टेस्ट बचाने के लिए लड़ रहा है। वह अभी भी इंग्लैंड से 269 रन पीछे है। टीम फॉलोऑन खेल रही है।
बारिश के कारण अंपायरों ने समय से पहले ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 18 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना चुकी हैं। शान मसूद 13 और आबिद अली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी पाकिस्तान से 269 रन आगे है।
पाकिस्तान के ओपनर्स आबिद अली और शान मसूद क्रीज पर टिक गए हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। पाकिस्तान इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 270 रन पीछे है। दोनों ओपनर्स की इस साझेदारी को आगे बढ़ाना होगा।
पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद और आबिद अली ने टीम के मजबूत शुरुआत दी है। दोनों ने 20 से ज्यादा रन की साझेदारी पूरी कर ली है। आबिद 10 और शान 5 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड से 289 रन पीछे है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी टेस्ट के चौथे दिन शुरू हो गई है। ओपनर आबिद अली और शान मसूद क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की। दिन का पहला ओवर मेडेन रहा।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9वीं बार फॉलोऑन दिया है। इससे पहले 8 मौकों पर वह कभी नहीं हारा। 6 में उसे जीत मिली और दो मुकाबले में हार। इंग्लैंड पारी के अंतर से 5 और 10 विकेट से 1 बार जीतने में सफल रहा है। रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ हैं। उसे मैच बचाने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।