England vs Pakistan, Eng vs Pak 5th ODI: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम अभ्यास के नजरिए से 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही हैं। अबतक खेले गए 4 मैचों में पाकिस्तान को हार की हैट्रिक का सामना करना पड़ा था जबकि पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी कि 19 मई को लीड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, और जीत के लिए पाकिस्तान को 352 रनों का टारगेट दिया है। अब पाकिस्तान के बल्लेबाजी पर नजर रहेगी।
इंग्लैंड की नजर जहां एक बार फिर इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज को क्लीन स्विप करने की ओर होगी तो वहीं पाक जीत के साथ इस सीरीज को समाप्त करना चाहेगी। पिछले मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने जीत के लिए इंग्लैंड को 340 रनों का टारगेट दिया था लेकिन इंग्लैंड ने जेसन रॉय के शतक के चलते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस सीरीज में काफी निराश किया है जिसको लेकर कई दिग्गजों ने गेंदबाजों पर सवाल भी उठाए हैं। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।
Ireland vs Afghanistan 1st ODI Score – यहां जानिए आयरलैंड-अफगानिस्तान का लाइव स्कोर

Highlights
बाबर आजम के बाद अब सरफराज ने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर अब 142 पर पहुंच गया है।
तीन शुरुआती झटकों के बाद अब बाबर आजम और सरफराज ने पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है। वहीं, बाबर की बात करें तो वो अब अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं।
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अब पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज बाबर आजम और सरफराज के बीच एक अच्छी साझेदारी पनप रही है। 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर अभी 70 रन है।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। एक लंबी साझेदारी की जरूरत है। जीत के लिए पाक को 352 रनों का टारगेट है।
352 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को एक बार फिर निराशाजनक शुरुआत का सामना करना पड़ा है। 5 ओवर का खेल हो चुका है और तीन विकेट खोकर उसने केवल 20 रन बनाए हैं।
अच्छी लय में दिख रहे मार्गन के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है और वो 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 225 पर पहुंच गया है।
21 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। जो रूट और मार्गन कमाल की लय में दिख रहे हैं।
विंस के आउट होने के बाद अब मैदान में जो रूट आ गए हैं। 8 ओवर के बाद अब इंग्लैंड का स्कोर 65 रन है। एक साझेदारी की दरकार टीम को है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और बेयरस्टो और विंस ने कमाल की शुरुआत करते हुए टीम का स्कोर 38 पर पहुंचा दिया है। पाकिस्तान को जल्द से जल्द चटकाना होगा विकेट।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड की टीम ने आतिशी शुरुआत करते हुए 22 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो और विंस अच्छी लय में दिख रहे हैं। पाकिस्तान को विकेट की तलाश है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किस तरह की शुरुआत अपनी टीम को दिलाते हैं।
जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, टॉम कुरेन, आदिल राशिद
फखर ज़मान, आबिद अली, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफनी, मोहम्मद हसनैन