Eng vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड की नाबाद शतकीय पारी (154 रन) के दम पर 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हेड का साथ मार्नस लाबूशाने ने बखूबी निभाया और नाबाद अर्धशतकीय (77 रन) पारी खेली। हेड ने अपनी पारी से 19 नवंबर 2023 की याद दिला दी जब उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 137 रन की पारी खेली थी और अब 19 सितंबर 2024 को उन्होंने इंग्लैंड पर कहर ढा दिया और गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाए और कंगारू टीम को जीत के लिए 316 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट पर 317 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में हेड को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को इस मैच में 36 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड को जमकर धोया

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 316 रन का टारगेट मिला था जो आसान तो नहीं था, लेकिन हेड की बल्लेबाजी ने इस टारगेट को बेहद आसान बना दिया। कप्तान मिचेल मार्श के साथ हेड ओपनिंग करने आए, लेकिन मार्श 10 रन पर चलते बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए स्टीव स्मिथ ने 32 रन की पारी खेली और आउट हो गए। चौथे नंबर पर आए कैमरन ग्रीन ने भी 32 रन ही बनाए, लेकिन हेड दूसरी तरफ से जमे रहे। ग्रीन के आउट होने के बाद मार्नश लाबुशेन 5वें नंबर पर आए और फिर दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 169 रन के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन फिर चौथे विकेट के लिए हेड और लाबुशेन के बीच नाबाद 148 रन की शतकीय साझेदारी हुई और उनकी टीम को जीत मिली। हेड ने इस मैच में 5 छक्के और 20 चौकों की मदद से नाबाद 154 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 129 गेंदों का सामना किया। ये उनकी वनडे की अब तक बेस्ट पारी भी साबित हुई। वहीं लाबुशेन ने भी 61 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली।

बेन डकेट ने 95 रन बनाए

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 315 रन बनाए और इस टीम के लिए बेन डकेट ने 95 रन की पारी खेली। विल जैक्स ने भी 62 रन की अच्छी पारी खेली जबकि कप्तान हैरी ब्रुक ने 39 रन का योगदान दिया। बेथेल ने 35 रन जबकि जेमी स्मिथ ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में एडम जंपा और लाबुशेन ने 3-3 विकेट लिए जबकि ट्रेविस हेड ने भी 2 विकेट चटकाए।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य

359 रन बनाम भारत, मोहाली, 2019
334 रन बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 2011
330 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, गक्बरहा, 2002
316 रन बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 1998
316 रन बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024