England vs Australia, Eng vs Aus 4th Test Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score Updates: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज बुधवार यानी 4 सितंबर 2019 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस मैच से वापसी को तैयार हैं। दूसरे टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई थी। इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब तक हुए पांच मैच की सीरीज के अब तक हुए 3 टेस्ट में दोनों टीमों को 1-1 बार जीत हासिल हुई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

भारत में सोनी सिक्स चैनल पर एशेज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण हो रहा है। लाइव स्ट्रीमिंग का मजा Sony Liv पर लिया जा सकता है। 4 से 8 सितंबर तक चलने वाले इस चौथे टेस्ट का खेल भारतीय समयानुसार रोज दोपहर में 3:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीमों की यह प्लेइंग इलेवन हो सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जो डेनले, रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, क्रैग ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशनगे, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।