ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथैम्पटन में रविवार (6 सितंबर) को खेल जाएगा। इंग्लैंड ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया था। वह सीरीज जीतने के लिए इस मैच में उतरेगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की नजर वापसी पर होगी। वह मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगा।

इंग्लैंड की टीम पिछले दो साल में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने 6 टी20 सीरीज में हिस्सा लिया। सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ वह पिछली सीरीज को नहीं जीत सका। वह 1-1 की बराबरी पर छूटा था। इंग्लैंड की टीम अगर दूसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वह टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी।

पहली बार 2011 में टी20 की रैंकिंग शुरू हुई थी। ऑस्ट्रेलिया इस साल मार्च मे पहली बार टॉप पर पहुंचा था। वह इसे गंवाना नहीं चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम के फिलहाल 275 अंक हैं। दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड की टीम के 271 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले मैच में बेहतरीन शुरुआत के बाद भी हार गई थी। उसे आखिरी 6 ओवर में 39 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट हाथ में थे फिर भी वह हार गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, टॉम बैंटन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।