England vs Australia (Eng vs Aus) 4th Ashes Test Live Cricket Score: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला 4 सितंबर से शुरू हो गया। मैच के पहले दिन बारिश ने अपना कहर बरपाया। इस कारण सिर्फ 44 ओवरों का ही खेल हो पाया। बारिश रुकती नहीं देख जब अंपायरों दिन का खेल खत्म होने की घोषणा की, उस समय स्टीव स्मिथ 60 और ट्रैविस हेड 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 170 रन था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैंच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए थे। पांच टेस्ट मैचों की इस एशेज सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी सीरीज पर कब्जे की उम्मीद उसकी उतनी ही प्रबल होगी।
इस मुकाबले में भी बारिश अपना कहर दिखा रही है। लंच के बाद का खेल बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 98-2 है।
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98-2 विकेट है। स्टीव स्मिथ और लबुशाने अच्छी लय में दिख रहे हैं। लबुशाने अपने अर्धशतक से केवल एक रन दूर हैं।
दो विकेट खोने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रनों के पार चला गया है। स्टीव स्मिथ और लबुशाने की जोड़ी अभी मैदान में है। ब्रॉड को दोनों सफलता मिली है।
29 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है और मार्कस हैरिस 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं।ब्रॉड को ये दूसरी सफलता मिली है।
पहले ही ओवर में वार्नर का विकेट खोने के बाद लबुशेने और मार्कश हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 28 रन है।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा धटका लगा है और डेविड वार्नर आउट हो गए हैं। ब्रोड को ये सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब शुरुआत।
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में स्मिथ की वापसी हुई है। स्मिथ चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए थे। देखना होगा कि उनके आने से ऑस्ट्रेलिया कितनी मजबूत होती है।
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन , पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
रोरी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट , जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, क्रेग ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।