Eng vs Aus: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 जून को लंदन में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 47 ओवर में महज 214 रन पर सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड के रूप में महज 7 रन पर ही पहला झटका लगा। हेड ने टीम के खाते में महज 5 रन का ही योगदान दिया। इसके बाद अरोन फिंच (19) और शॉन मार्श (24) भी जल्द चलते बने। वहीं मार्क्स स्टोइनिस ने 32 गेंदों में 24 रन बनाए।
हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने 64 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर टीम को जरूर संभालने की कोशिश की। उनके अलावा एश्टन अगर ने 40 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद निचला क्रम भी लड़खड़ा गया और ऑस्ट्रेलिया तीन ओवर पहले ही 214 रन पर सिमट गया। विपक्षी टीम की ओर से मोईन अली-लियाम प्लंकेट को सर्वाधिक 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा आदिल राशिद को 2, जबकि मार्क वुड और डेविड विली को 1-1 विकेट मिला।
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 44 ओवरों में 7 विकेट खोकर 218 रन बना लिए। इंग्लैंड की ओर से इयान मॉर्गन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। 10 ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले मोईन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
England vs Australia 1st ODI Live Cricket Streaming, Eng vs Aus Live Cricket Score:

Highlights
ऑस्ट्रेलिया महज 214 रन पर ऑलआउट हो चुका है। टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम मैच में पूरी तरह से हावी दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके हैं और टीम ने 23 ओवर में सिर्फ 97 ही रन जोड़े हैं। ग्लेन मैक्सवेल 11, जबकि एश्टोन अस्गर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से मैच से वापसी कठिन है। शीर्ष और मध्य बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब। टीम को महज 52 रन पर ही तीसरा झटका लगा। मोईन अली की गेंद पर शॉन मार्श क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टिम पेन आए। ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर तक 56 रन बनाए। इंग्लैंड मुकाबले को अपनी मुट्ठी में किए हुए।
ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका 7 रन के योग पर लगा। हेड 4 गेंदों में 5 रन बनाकर विली की गेंद पर अपना कैच बेयरस्ट्रॉ को थमा बैठे। इस वक्त क्रीज पर एरोन फिंच (19) और शॉन मार्श (21) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त काफी संभलकर खेलता दिख रहा है। वहीं इंग्लैंड की कोशिश जल्द कुछ और विकेट्स निकालने की होगी। ऑस्ट्रेलिया- 46/1 (8)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में ट्रेविस हेड और एरोन फिंच मैदान पर आ चुके हैं। टीम ने 1 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इऑन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोएन अली, डेविड विल्ले, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: एरोर्न फिंच, ट्रैविस हेड, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), एश्टन अगर, माइकल नेसर, एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड अपने घरेलू फैंस के बीच खेल रही है। ऐसे में उसे काफी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया बॉल टैंपरिंग मामले से उबरना चाहेगा।