England vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में पहले वनडे में डेविड मालन (Dawid Malan) के शानदार शतक से इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने 9 विकेट पर 287 का स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुआई वाली टीम एक समय 66 रन पर 4 विकेट गंवाकर संकट में दिख रही थी। तब किसी ने नहीं सोचा था कि टीम 300 के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल और सेमीफाइनन में न खेल पाने वाले मलान ने 128 गेंद पर 134 रन बना दिए।

मलान के अलाव डेविड विली (David Willey) ने नाबाद 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ओपनर फिल सॉल्ट 14 और जेसन रॉय 6 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स विंस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैम बिलिंग्स 17 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से इंग्लैंड का स्कोर 13.2 ओवर में 66 रन पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद डेविड मलान ने कप्तान जोस बटलर के साथ 52 रनों साझेदारी की। बटलर 29 रन बनाकर आउट हो गए

डेविड विली से मलान को अच्छा साथ मिला

इसके बाद मलान ने लियाम डासन के साथ 40 रन की साझेदारी की। डासन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर मलान ने क्रिस जॉर्डन के साथ मिलकर इंग्लैंड को 200 के करीब पहुंचाया। जॉर्डन 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड विली से मलान को अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई।

जंपा और कमिंस ने लिए 3-3 विकेट

मलान 46वें ओवर में डेविड मलान 128 गेंद पर 134 रन बनाए। ल्यूक वुड 10 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जंपा ने 55 और पैट कमिंस ने 62 रन देकर 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और मार्क्स स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया।