NZ vs ENG, New Zealand vs England 1st T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: वनडे मुकाबलों की मौजूदा विश्वविजेता और उपविजेता टीम यानी कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कि 1 नवंबर को खेला जाना है। ये मुकाबला हेग्ले ओवल के मैदान पर होगा। इंग्लैंड की टीम मेहमान बनकर न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करें।
ये टी-20 सीरीज अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमें आखिर किस रणनीति के साथ उतरती हैं। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं..
न्यूजीलैंडः कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टिम सेफर्ट, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
इंग्लैंडः जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, जेम्स विंस, इयोन मोर्गन, जो डेनली, सैम बिलिंग्स, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन।