Ashes 2023, England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। इस टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को ही बनाया गया है। उनके सेलेक्शन के साथ ही उनकी इंजरी को लेकर चल रही अफवाहें खारिज हो गई हैं। बेन स्टोक्स अभी आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच का भी हिस्सा हैं।
टीम में शामिल किए गए जोश टंग
एशेज सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए घोषित हुई टीम में एक युवा खिलाड़ी जोश टंग को शामिल किया गया है। जोश टंग दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और आयरलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया है। अपने डेब्यू में उन्होंने पहली पारी में तो कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्होंने आयरलैंड की दूसरी पारी में 21 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट चटका चुके हैं। इस युवा गेंदबाजी ने 15 ओवर की बॉलिंग में 56 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में 22 साल से नहीं जीती है एशेज
बता दें कि 16 जून से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट क्रमश: बर्मिंघम और लंदन में खेले जाएंगे। इस सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज 31 जुलाई तक चलेगी। अभी एशेज की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में यह सीरीज 4-0 से अपने नाम की थी। उससे पहले 2019 में सीरीज ड्रॉ रही थी और 2017-18 में भी ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में यह सीरीज 22 साल से नहीं जीती है।
एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम
टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकलेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड