इंग्लैंड के क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी पसंदीदा वर्ल्ड के 5 बेस्ट गेंदबाजों का चयन किया। हैरानी की बात ये रही कि उनकी इस लिस्ट में एक भी स्पिनर नहीं है। उन्होंने अपनी टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में सिर्फ तेज गेंदबाजों को शामिल किया। आदिल राशिद ने इस लिस्ट में इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज जबकि भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक बॉलर का चयन किया।

आदिल राशिद ने टॉप 5 बल्लेबाजों का किया चयन

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने वर्ल्ड के जिन टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया है उसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। इन पांच गेंदबाजों की लिस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पहले नंबर पर रखा है तो वहीं उन्होंने जोफ्रा आर्चर को दूसरे स्थान पर जगह दी। तीसरे नंबर पर उन्होंने ट्रेंट बोल्ड जबकि चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क को रखा। आदिल ने पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को रखा।

आदिल राशिद के टॉप 5 गेंदबाज

  1. जसप्रीत बुमराह
  2. जोफ्रा आर्चर
  3. ट्रेंट बोल्ट
  4. मिशेल स्टार्क
  5. शाहीन शाह अफरीदी

बुमराह को इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे घातक गेंदबाज माना जाता है और शायद इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आदिल राशिद ने उन्हें दुनिया के बेस्ट 5 गेंदबाजों में शीर्ष पर रखा है। बुमराह भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और समान रूप से वो हर फॉर्मेट में विरोधी टीम के लिए घातक साबित होते हैं। बुमराह ने भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट मैच में 159 विकेट लिए हैं जबकि 89 मैचों में उनके नाम पर 149 विकेट दर्ज हैं। टी20आई में अब तक खेले 70 मैचों में उन्होंने 89 विकेट लिए हैं।