इंग्लैंड को भारत के खिलाफ शुक्रवार को टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है। पहले मैच में हार झेलने के बाद इंग्लैंड के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी हो गया है। तीन मैचों की सीरीज में दूसरे मुकाबले को जीत इंग्लैंड सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। पहले मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिनर कुलदीप यादव ने खासा परेशान किया था। कुलदीप ने 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की पूरी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे मैच में कुलदीप यादव की गेंदों को खेलना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कुलदीप की गेंदों से पार पाने के लिए खास तरीके का अभ्यास शुरू किया है। खिलाड़ी नेट पर अभ्यास के लिए स्पिन गेंदबाजी मशीन ‘मर्लिन’ का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मशीन से निकलने वाली गेंदें पिच पर घूमती है। इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरे मैच से पहले मैदान पर मशीन की गेंदों पर जमकर अभ्यास करते नजर आए। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2005 में इस मशीन का प्रयोग किया था। एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम ने शेन वॉर्न को खेलने के लिए इस मशीन का उपयोग किया था।

इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैच से पहले कोच से लिये टिप्स

13 साल बाद एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाड़ी इस मशीन के जरिए प्रैक्टिस करने को मजबूर है। इंग्लैंड दौरे पर पहली बार आए कुलदीप यादव ने पहले मैच में पांच विकेट झटक न सिर्फ इंग्लैंड को हराया बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कुलदीप यादव दुनिया के पहले चाइनामैन स्पिनर बन गए जिन्होंने टी-20 मुकाबले में पांच विकेट हासिल किया हो। वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर टी-20 में किसी स्पिनर द्वारा भारत की ओर से एक मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कुलदीप ने अपने नाम दर्ज किया।

भारतीय टीम इस सीरीज में फेवरेट मानी जा रही है। पिछली पांच टी-20 सीरीज में भारतीय ने लगातार जीत दर्ज की है और इंग्लैंड के खिलाफ वह छठी जीत हासिल करने से सिर्फ एक मैच दूर है। भारतीय टीम अगर इस सीरीज को 2-1 से जीतती है तो वह दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के काफी करीब पहुंच जाएगी, वहीं 3-0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद रैकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगी।