इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान इऑन मॉर्गन ने अपनी गर्लफ्रेंड तारा रिजवे के साथ शुक्रवार (3 नवंबर) को शादी कर ली। उन्होंने समरसेट में ऐतिहासिक बाबिंगटन हाउस में अपनी प्रेमिका तारा रिजवे के साथ शादी की। इस शादी समारोह में उनके परिवार और दोस्त के लोग शामिल हुए। इआॅन की गर्लफ्रेंड तारा लंदन स्थित एक फैशन हाउस बरबरी में मार्केटिंग को-ऑडिनेटर है। दोनों वर्ष 2010 से एक साथ हैं। उस समय तारा की उम्र महज 17 साल थी और क्रिकेटर की उम्र 24 साल थी। क्रिकेटर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सरीजी खेलने के लिए एडिलेड में थे। वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम में खुद को स्थापित करने में जुटे हुए थे। लेकिन अब बांए हाथ के धुरंधर बल्लेबाज अपने देश की क्रिकेट टीम का वनडे और टी-20 फॉर्मेट में नेतृत्व कर रहे हैं।
Proper proper day Boss! Heavy week! So pleased we were able to be there with you guys. Much Love, see you soon https://t.co/yj2FmC8LWe
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) November 3, 2018
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस शादी समारोह में कुल 130 लोग शामिल हुए। इनमें तारा के पिता डेविड रिजवे, जो कि स्टेट लिबरल मिनिस्टर हैं और मां मेरीडिथ भी शामिल हुई। शादी में इआॅन के नजदीकी दोस्त और न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडम मैक्कुलम, एलिस्टर कुक, जेसन रॉय, स्टीव फिन, मार्क वुड और जोस बटलर शामिल हुए। इस शादी की तस्वीर माॅर्गन और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इस फोटो टि्वटर पर उनके प्रशंसकों ने रिट्वीट और शेयर किया।
मॉर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कुछ समय पहले वनडे सीरीज खेला, जिसमें 3-1 से जीत मिली। अब इस साल दो टेस्ट सीरीज खेले जाने हैं, इसमें एक श्रीलंका के खिलाफ है और दूसरा वेस्टइंडीज के खिलाफ। वनडे मैच अगले साल फरवरी में होना है।