इंग्लैंड को एशेज सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड फिर चोटिल होकर पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी बाएं घुटने की पुरानी चोट दोबारा उभर आई है। इसी वजह से ECB (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें तुरंत बाहर कर दिया। इस बीच इंग्लैंड ने उस गेंदबाज को टीम में शामिल किया है, जिसने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक टेस्ट विकेट ही लिया है। वह गेंदबाज हैं मैथ्यू फिशर।
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर बड़ा सवाल
मार्क वुड के बाहर होने से इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की ताकत पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मार्क वुड के लिए भी यह किसी झटके से कम नहीं है। यह चोट उनके ऐसे करियर का एक और अध्याय है, जो बार-बार फिटनेस समस्याओं से बाधित हुआ है। पर्थ टेस्ट से पहले मार्क वुड ने कोहनी की चोट और उसके बाद घुटने की सर्जरी के कारण 15 महीनों तक इंग्लैंड के लिए रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला था।
ECB मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब करेंगे
ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘इंग्लैंड और डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान लगी बाएं घुटने की चोट दोबारा उभर आई है। मार्क वुड इस हफ्ते के आखिर में घर लौटेंगे और अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी के लिए ECB मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।’
घुटने की सर्जरी के कारण नौ महीने तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने वाले मार्क वुड पर्थ में पहले टेस्ट के लिए लौटे थे। मार्क वुड ने 8 ओवर फेंके थे, जिसके बाद उन्हें बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। हालांकि, स्कैन में कुछ नहीं मिला तो उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया था।
मार्क वुड ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 44 रन देकर अपना स्पैल समाप्त किया था। बाद में 35 वर्षीय तेज गेंदबाज को घुटने में दर्द की शिकायत हुई। इस पर स्पेशलिस्ट के पास भेजा गया और फिर ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
45 महीने बाद टेस्ट खेलेंगे मैथ्यू फिशर
मैथ्यू फिशर करीब 45 महीने बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। मैथ्यू फिशर ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने एक ही विकेट लिया है। उन्होंने पहला टेस्ट मैच मार्च 2022 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
मैथ्यू फिशर का हालांकि, फर्स्ट क्लास करियर ठीकठाक है। उन्होंने अब तक 56 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 28.16 के औसत से 175 विकेट लिए हैं। उन्होंने 35 लिस्ट ए मुकाबलों में 32 और 45 टी20 मैच में 46 विकेट लिए हैं।
