ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज 1-4 से हारने के बावजूद रॉब की का इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहना तय है, लेकिन हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम का भविष्य टी20 वर्ल्ड कप से तय हो सकता है। द टेलीग्राफ के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड और चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन एक अंदरूनी रिव्यू कर रहे हैं।
इंग्लिश मीडिया के अनुसार तैयारी, अनुशासन और मैदान के बाहर के बर्ताव पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन बोर्ड मौजूदा लीडरशिप स्ट्रक्चर को बदलने की इच्छुक नहीं है। की अपने पद पर अप्रैल 2022 से हैं। उन्होंने रिव्यू प्रोसेस में योगदान दिया है। जानकारी के अनुसार उनपर ईसीबी का भरोसा कायम है। उनकी जिम्मेदारियां सिर्फ पुरुषों की टेस्ट टीम तक ही सीमित नहीं हैं और बोर्ड उन्हें उनके पद पर लंबे समय के लिए देख रहा है। हालांकि, उन्होंने क्रिसमस से पहले एशेज की प्लानिंग और चयन में कमियों के लिए सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली थी, लेकिन उसके बाद से उन्होंने कुछ नहीं कहा है और उम्मीद है कि वह एशिया में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के दौरे का हिस्सा होंगे।
मैकुलम का भविष्य संकट में
बेन स्टोक्स का टेस्ट कप्तान के तौर पर पद भी सुरक्षित लग रहा है, क्योंकि ईसीबी बड़े बदलाव के बजाय सामंजस्य को प्राथमिकता दे रहा है। अंदरूनी लोग पिछली बार की तरह एशेज में हार के बाद हुए बड़े बदलावों के सिलसिले को दोहराने से बचना चाहते हैं। हालांकि, मैकुलम का भविष्य संकट में दिख रहा है। ईसीबी के अधिकारियों ने निजी तौर पर तैयारी और खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर सख्ती की जरूरत को माना है। मैकुलम की आरामदेह, कम दबाव वाली कोचिंग स्ट्राइल से इंग्लैंड को मदद मिली है, लेकिन उन्होंने पहले भी संकेत दिया था कि जबरदस्ती किए गए बदलाव शायद उन्हें सूट न करें।
ब्रूक की नाइटक्लब बाउंसर के साथ लड़ाई
एशेज खत्म होने के कुछ ही हफ्ते बाद मैकुलम, श्रीलंका के व्हाइट-बॉल दौरे पर इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड में हैरी ब्रूक की एक नाइटक्लब बाउंसर के साथ हुई लड़ाई की घटनाओं के सामने आने के बाद इस दौरे पर पहले ही सख्त नियम लागू किए गए हैं। इसमें आधी रात का कर्फ्यू भी शामिल है। इंग्लैंड ने अपने सपोर्ट स्टाफ को भी बढ़ाया है और इस दौरे के लिए एक स्पेशलिस्ट फील्डिंग कोच को नियुक्त किया है। यह इस बात का अप्रत्यक्ष संकेत है कि एशेज के दौरान कोचिंग सेटअप बहुत छोटा था। न्यूजीलैंड की घटना की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद ब्रूक पहली बार मीडिया का सामना करेंगे।
