इंग्लैंड क्रिकेट टीम के समर्थक क्लब द बार्मी आर्मी ने अपने ट्विटर हैंडल (@TheBarmyArmy) पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क वुड बाथ टब में स्विमिंग करते हुए दिख रहे हैं। @TheBarmyArmy ने वीडियो शेयर कर मार्क वुड की मौज ली है।

@TheBarmyArmy ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्वारंटीन के दौरान मार्क वुड अपना दिमागी संतुलन खो बैठे थे। यही वजह है कि वह अपने बाथ टब में स्विमिंग कर रहे थे।’ इसके बाद उसने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है। नीचे वीडियो में आप भी मार्क वुड को बाथ टब में स्विमिंग करते हुए देख सकते हैं। मार्क वुड के वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी शायद ही रोक पाएं।

द बार्मी आर्मी ने मार्क वुड को लेकर 18 अगस्त 2023 को कई पोस्ट की हैं। एक पोस्ट में उसने पूछा, ‘क्या हम पूरे दिन मार्क वुड के वीडियो और तस्वीरें ही पोस्ट करते रहेंगे?’ ट्विटर पर शेयर एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी हडल बनाए हैं, जबकि मार्क वुड अलग बाउंड्री के पास खड़े हैं।

मार्क वुड को लेकर ट्विटर पर एक्टिव दिखी द बार्मी आर्मी

द बार्मी आर्मी (@TheBarmyArmy) ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, ‘मार्क वुड अपना खुद का हडल बना रहे हैं।’ एक तस्वीर में मार्क वुड विकेट लेने की खुशी मनाते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘मार्क वुड की ओर से हैप्पी फ्राइडे।’

मार्क वुड ने 8 मई 2015 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। मार्क वुड ने अब तक 31 टेस्ट, 59 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मार्क वुड ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 104 विकेट लिए हैं। उनके नाम 71 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 45 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक के साथ 724 रन भी बना चुके हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मार्क वुड अपने मजाकिया अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुई एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच से पहले मार्क वुड ने बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस को ही हाईजैक कर लिया था। कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देने की तैयारी कर रहे थे तभी मार्क वुड ने पीछे बार्बी गर्ल का गाना बजा दिया था।