WCL 2024, ENG-C vs SA-C Match LIVE Cricket Score Streaming Online: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में 4 जुलाई को दो मैच हैं। पहला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कमान दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के हाथों में हैं।

इंग्लैंड चैंपियंस की अगुआई केविन पीटरसन कर रहे हैं। इंग्लैंड चैंपियंस का वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में यह दूसरा मैच है। उसे अपने पहले मैच में इंडिया चैंपियंस के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। साउथ अफ्रीकी टीम अंग्रेजों के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत होगी।

स्टार स्पोर्ट्स पर होगा मैच का लाइव टेलीकॉस्ट

साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस मैच से पहले यहां हम मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देंगे। साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD ) पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। इनका प्रसारण समय शाम 5 बजे से होगा।

FanCode है डिजिटल पार्टनर

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के लिए भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर FanCode है। इसके लिए क्रिकेट प्रशंसकों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। एक मैच के लिए फैंस को 19 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि 89 रुपये खर्चकर टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। मासिक या वार्षिक योजना वाले ग्राहक अपनी मौजूदा सदस्यता के तहत सभी खेलों को लाइव देख सकते हैं।

ये हैं दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका चैंपियंस: रिचर्ड लेवी, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस (कप्तान), जीन-पॉल ड्यूमिनी, डेन विलास (विकेटकीपर), जस्टिन ओनटोंग, चार्ल लैंगवेल्ट, एशवेल प्रिंस, मखाया एनटिनी, डेल स्टेन, वर्नोन फिलैंडर, नील मैकेंजी, रोरी क्लेनवेल्ट, रयान मैकलारेन, इमरान ताहिर।

इंग्लैंड चैंपियंस: केविन पीटरसन (कप्तान), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), इयान बेल, रवि बोपारा, समित पटेल, ओवैस शाह, केविन ओ ब्रायन, रयान जे साइडबॉटम, अजमल शहजाद, क्रिस स्कोफील्ड, स्टुअर्ट मीकर, डैरेन मैडी, साजिद महमूद, उस्मान अफजल, अली ब्राउन, रयान साइडबॉटम।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की पॉइंट्स टेबल (4 जुलाई 2024 की शाम 3 बजे तक अपडेट)

England vs South Africa, World Championship of Legends 2024 Points Table, WCL 2024
World Championship of Legends 2024 Points Table: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की पॉइंट्स टेबल (4 जुलाई 2024 की शाम 3 बजे तक अपडेट)