भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के 8वें स्थान पर खिसकने के बाद इंग्लिश टीम का जमकर मजाक उड़ाया और आईसीसी को भी लपेटा। इंग्लैंड को 3 मैचों वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली और वसीम जाफर ने इसके बाद इंग्लैंड की टीम पर धावा बोल दिया।
माइकल वॉन ने इंग्लैंड की टीम का उड़ाया मजाक
वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर वनडे रैंकिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए इंग्लैंड की दयनीय स्थिति का मजाक उड़ाया। जाफर ने कैप्शन में लिखा कि इंग्लैंड को 8वें नंबर पर रखना…निश्चित रूप से क्रिकेट की भावना के विरुद्ध है और आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए। उन्होंने माइकल वॉन पर इस पर खास तौर पर टैग भी किया।
मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक इंग्लैंड 35 मैचों के बाद 3051 अंकों और 87 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर है। हेडिंग्ले में मिली करारी हार के बाद मेजबान टीम अब वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड अब 4 सितंबर और 7 सितंबर को दूसरे और तीसरे वनडे में लॉर्ड्स और द रोज बाउल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में प्रोटियाज ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया। केशव महाराज (5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट) और वियान मुल्डर (7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट) ने मिलकर सात विकेट लिए। जेमी स्मिथ (48 गेंदों में 54 रन) 15 रन के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। इंग्लिश लाइन-अप के सात बल्लेबाजों ने दहाई के अंक में भी रन नहीं बनाए। इंग्लैंड की टीम 131 रन पर आउट हो गई थी।
इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए एडेन मार्करम ने 55 गेंदों पर 86 रन बनाकर टीम की अगुवाई की। उनकी आक्रामक पारी में 13 चौके और दो छक्के शामिल थे। मार्करम के ओपनिंग पार्टनर रयान रिकेल्टन (59 गेंदों पर 31*) नाबाद रहे। तीनों विकेट आदिल राशिद ने लिए, जिन्होंने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर मेंं 3 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया।