इंग्लैंड ने मंगलवार (20 मई) को ट्रेंटब्रिज में होने वाले जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। यह ऐतिहासिक मुकाबला होगा। 2003 के बाद पहली बार इंग्लैंड में जिम्बाब्वे कोई टेस्ट खेलेगा। गुरुवार (22 मई) से मैच शुरू होगा। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में एसेक्स के तेज गेंदबाज सैम कुक को शामिल किया गया है। यह उनका डेब्यू मैच होगा। जेम्स रेव और मैथ्यू पॉट्स को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है।
27 साल के कुक ने 89 फर्स्ट क्लास मैच में 19.85 के औसत से 321 विकेट लिए हैं। उन्होंने 807 रन बनाए भी हैं। बेन स्टोक्स एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। दिसंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके बाएं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी हुई थी। इसके बाद वे मैदान से दूर थे।
कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? गिल पर 1 चयनकर्ता को आपत्ति, इस खिलाड़ी से भी हुई बात
ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलते दिखाई देंगे
जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करते दिखाई देंगे। ओली पोप तीसरे नंबर पर खेलते दिखाई देंगे। मध्यक्रम में जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स हैं, जबकि जेमी स्मिथ 2024 के अंत में टेस्ट क्रिकेट के पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद नंबर 7 पर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे।
जेम्स रीव और मैथ्यू पॉट्स प्लेइंग 11 से बाहर
इंग्लैंड ने शोएब बशीर को बतौर स्पिनर मौका दिया। वह स्क्वाड में एकमात्र स्पिनर हैं। 13 सदस्यीय स्क्वाड से जिन दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है वे विकेटकीपर जेम्स रीव और तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स हैं। रीव को जॉर्डन कॉक्स के चोटिल होने के कारण टीम में चुना गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जोश टंग, सैम कुक, शोएब बशीर।