इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज ने इस मैच में शानदार वापसी की है। मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में उनके बल्लेबाज कावेम हॉज का अहम रोल है। वेस्टइंडीज की पहली पारी में शतक लगाने वाले हॉज को बीच मैच में अपने परिवार की याद आ गई।

मार्क वुड ने गेंदों से बरपाया था कहर

मार्क वुड ने दूसरे टेस्ट मैच के मैच दूसरे दिन अपनी रफ्तार से कहर बरपाया। उनकी ज्यादातर गेंदों का सामना हॉज ने ही किया। हॉज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैच के दौरान मार्क वुड से उनकी बातचीत हुई।

हॉज ने वुड से कहा मेरा परिवार है

हॉज ने वुड की तेज रफ्तार की गेंदों पर कहा, ‘वह घातक था। ऐसा हर दिन नहीं होता जहां आप जिन गेंदों का सामना कर रहे हैं वह सभी 150 kmph से ज्यादा रफ्तार की है। एक समय मैं उनके पास गाया और उनसे कहा कि मेरे घर पर बीवी बच्चे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि मुझे शतक लगाकर ज्यादा संतोष मिला।’

एथनाजे के हेलमेट पर लगी थी गेंद

हॉज ने वुड की गेंदों का अच्छी तरह सामना किया लेकिन उनके साथ 175 रन की साझेदारी करने वाले एलिक एथनाजे रफ्तार का शिकार बने। एथनाजे के हेलमेट पर वुड की गेंद लगी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं घबरा गया था। मुझे लग रहा था कि पहले मुझे गेंद लगेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एलिक की तारीफ करना चाहता हूं कि उन्होंने वापसी की और गेंद लगने के बाद भी अच्छी तरह खेले।’