ENG vs WI: वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है और दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। ये टेस्ट मैच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला था और इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया।
मार्कवुड को टीम में किया गया शामिल
जेम्स एंडरसन की जगह अब इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है जो टीम के साथ जुड़ गए हैं और दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरा टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। मार्क वुड ने अब तक इंग्लैंड के लिए अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 108 विकेट झटके हैं। वुड का टेस्ट की एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है जबकि एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 100 रन देकर 9 विकेट रहा है।
34 साल के मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन 84 रन देकर 3 विकेट रहा है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की बात करें तो ये मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा था और तीन दिन में ही मैच खत्म हो गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज पहली पारी में 121 रन पर आउट हो गई जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 136 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंगस ने 12 विकेट लिए थे जबकि जेम्स एंडरसन को 4 विकेट मिले।
अगले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मार्क वुड, डैनियल लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, डिलन पेनिंगटन।