ENG vs WI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंटीज ने 282 रन बनाए। इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 54 रन पर ही गिर गए, लेकिन इसके बाद जो रूट को कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम किया।

खबर लिखे जाने तक जो रूट (64 रन) और बेन स्कोक्स (54 रन) दोनों ने ही अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे। जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए और वो अब ब्रायन लारा से ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज भी बन गए। हालांकि इस मैच में स्टोक्स फिर पहली पारी में 54 रन बनाकर आउट हो गए।

जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ जो रूट ने खबर लिखे जाने तक 64 रन बना लिए थे और ये टेस्ट में उनका 63वां अर्धशतक रहा साथ ही साथ इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए। जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा से ज्यादा रन बना लिए और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गए। लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 131 मैचों में 11,953 रन बनाए थे, लेकिन अब रूट उनसे आगे निकल गए। जो रूट इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में एलिएस्टर कुक के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
रिकी पोंटिंग – 13,378 रन
जैक्स कैलिस – 13,289 रन
राहुल द्रविड़ – 13,288 रन
एलेस्टेयर कुक – 12,472 रन
कुमार संगकारा – 12,400 रन
जो रूट – 12,004 रन (खबर लिखे जाने तक)
ब्रायन लारा- 11,953 रन