ENG vs WI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए और 5 ओवर मेडन भी फेंके।

अपनी गेंदबाजी के दौरान एंडरनसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 गेंद फेंकने का कमाल कर डाला और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बतौर तेज गेंदबाज ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा उन्होंने मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न की खास लिस्ट में भी जगह बना ली।

एंडरसन ने की दिग्गजों की बराबरी

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 गेंद फेंकने का कमाल किया। वो टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बॉलर बने, लेकिन ओवरऑल वो टेस्ट में ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बने। एंडरसन से पहले ये कमाल मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न कर चुके हैं। अब एंडरसन इन सभी पूर्व दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जबकि मुरलीधरन पहले स्थान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 40,000 या उससे ज्यादा गेंद फेंकने वाले बॉलर

44039 – मुथैया मुरलीधरन
40850 – अनिल कुंबले
40705 – शेन वार्न
40000 – जेम्स एंडरसन (खबर लिखे जाने तक)

40,000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन

जेम्स एंडरसन वर्ल्ड के पहले ऐसे फास्ट बॉलर बन गए जिन्होंने टेस्ट में 40,000 गेंद फेंकने का कमाल किया। वो टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। इस लिस्ट में 33698 गेंद फेंकने वाले एंडरसन के साथी गेंदबाज रह चुके स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं जबकि कर्टनी वॉल्श लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्ग्रा चौथे जबकि कपिल देव इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले फास्ट बॉलर्स

40000 – जेम्स एंडरसन (खबर लिखे जाने तक)
33698 – स्टुअर्ट ब्रॉड
30019 – कर्टनी वॉल्श
29248 – ग्लेन मैकग्राथ
27740 – कपिल देव