इंग्लैंड ने 5 मैच की सीरीज के चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया। इस जीत से उसने सीरीज में 2-2 की बराबरी की। इंग्लैंड की जीत में कार्यवाहक कप्तान मोईन अली की अहम भूमिका रही। उन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाया।

मोईन अली ने पहले 23 गेंद में पचासा ठोका फिर बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इयोन मोर्गन के चोटिल होने के कारण मोईन अली ने तीसरे और चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड की कमान संभाली।

मोईन अली ने एक चौके और 7 छक्के की मदद से 28 गेंद में 63 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने आखिरी तीन ओवरों में 59 रन जोड़े। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन ही बना पाई। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 23 गेंद में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर ने 24 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। पांचवां और अंतिम मैच 31 जनवरी 2022 की अलसुबह (भारतीय समयानुसार) ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन जुटाए। मोईन ने 18वें ओवर में होल्डर (44 रन देकर तीन विकेट) पर लगातार चार छक्के लगाए। वेस्टइंडीज को अंतिम चार ओवरों में 61 रन की दरकार थी, लेकिन क्रिस जॉर्डन (0-30) और रीस टोपले (21 रन देकर एक) ने अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि, टायमल मिल्स महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में 30 रन दिए। आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। उसने छह ओवर में 56 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद आठवें ओवर में मोईन अली ने काइल मायर्स को पवेलियन भेज इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 10वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग को भी फिलिप सॉल्ट के हाथों कैच करा दिया।

वेस्टइंडीज ने 13.3 ओवर में 97 रन पर 4 विकेट खो दिए। इसके बाद जेसन होल्डर और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। होल्डर 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह डैरेन ब्रावो आए। हालांकि, वह और पोलार्ड वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाए। पोलार्ड 16 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे।