ENG vs WI: क्रिकेट में आमतौर पर बारिश की वजह से या फिर आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस में देरी होने की बात हम सबने सुनी है और देखी भी है, लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टॉस में देरी ट्रैफिक जाम की वजह से हुई।

ट्रैफिक में फंसी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए जो टॉस का समय था वो स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे से था जबकि भारतीय समय के मुताबिक ये टॉस शाम 5.30 बजे होना था, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से टीम समय से मैदान पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में मैच के निर्धारित समय पर शुरू होने की संभावना खत्म हो गई।

सरे क्रिकेट ने एक्स पर पोस्ट किया कि तीसरे वनडे में खेलने वाली टीमों में से एक के (वेस्टइंडीज) देरी से पहुंचने के कारण, जो भारी यातायात में फंसी हुई हैं, खेल की निर्धारित शुरुआत में देरी होगी। एक बार जब खेलने वाली टीमों के सभी सदस्य पहुंच जाएंगे, तो मैच अधिकारी अपडेट करेंगे कि खेल कब शुरू होगा। हम जितनी जल्दी हो सके दर्शकों को खेल के कार्यक्रम के बारे में अपडेट करेंगे।

आखिरकार वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे लेकिन मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। मैच शाम 6:00 बजे (स्थानीय समयानुसार 13:30 बजे) शुरू होगा जबकि टॉस शाम 5:40 बजे (स्थानीय समयानुसार 13:10 बजे) होगा। मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज टीम के आने से पहले पिच को ढक दिया गया था और स्टेडियम पर काले बादल छाए हुए थे। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे है।