ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया और इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को हरा दिया। इंग्लैंड ने इस मैच को तीसरे दिन ही जीत लिया और बेस्ट स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड की टीम में जैक क्राउली (76 रन), ओली पोप (57 रन), जो रूट (68 रन), हैरी ब्रुक (50 रन) और जैमी स्मिथ (70 रन) की अर्धशतकीय पारी साथ ही गस एटकिंसन (12 विकेट) और जेम्स एंडरसन (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। वहीं इंग्लैंड की जीत के साथ एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का भी समापन हो गया। ये एंडरसन के क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच था और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अंतिम मैच खेलकर उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा। एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में कुल 4 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज को मिली पारी और 114 रन से हार
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 121 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 371 रन बनाए और 250 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 136 रन पर आउट हो गई और उसे पारी और 114 रन से हार मिली।
गस एटकिंसन ने लिए 12 विकेट
इस मैच में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एटकिंगसन 7 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए यानी उन्होंने पूरे मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए। वहीं अपने आखिरी टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। एटकिंसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जेम्स एंडरसन हुए इमोशनल
अपने क्रिकेट करियर के आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद 41 साल के जेम्स एंडरनस इमोशनल नजर आए और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें संभाला। एंडरसन ने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 704 विकेट लिए जबकि उनका औसत 26.45 का रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 32 बार 5 विकेट हॉल जबकि 32 बार ही 4 विकेट हॉल लेने का कमाल किया। एक मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कमाल उन्होंने 3 बार किया। एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए थे जबकि 19 टी20आई मैचों में 18 विकेट लिए थे।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के साथ एंडरसन के 21 साल के क्रिकेट करियर का अंत हो गया। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर 991 विकेट लिए जबकि एक तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट भी उनके नाम पर दर्ज है। इसके अलावा वो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन
मैच – 188
विकेट – 704
औसत – 26.45
5-विकेट – 32
4-विकेट – 32
वेस्टइंडीज टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
वेस्टइंडीज की टीम ने जेम्स एंडरसन को उनके आखिरी टेस्ट मैच के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शक भी खड़े होकर उनका अभिवादन करते हुए नजर आए।