ENG vs WI 3rd test match:इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीत लिया। तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्क वुड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के गस एटकिंसन और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 282 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाकर 94 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 175 रन बनाए और 81 रन की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड को जीत के लिए 82 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए विजयी छक्का इस मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ने लगाया जो दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए थे। इंग्लैंड ने इस मैच में 83 ओवर ही बल्लेबाजी की और मैच को जीत लिया।

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए लगाया टेस्ट का सबसे तेज अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 59 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने अपना अर्धशतक 24 गेंदों पर पूरा किया और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं ओवरऑल बेन स्टोक्स टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से जैक कैलिस के साथ तीसरे नंबर पर आ गए। तो वहीं उन्होंने सेन शिलिंगफोर्ड का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 25 गेंदों पर टेस्ट में अर्धशतक लगाया था।

सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

21 – मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2014
23 – डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
24 – जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005
24 – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन, 2024
25 – शेन शिलिंगफोर्ड (वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड, किंग्स्टन, 2014