ENG vs USA T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट झटक लिए। क्रिस ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की और अमेरिका की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनकी टीम के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित कर दिया। वहीं क्रिस जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप में साथ ही टी20आई में भी इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

क्रिस जॉर्डन ने ली हैट्रिक

क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 10 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी का 19वां ओवर फेंका और इसी ओवर में उन्होंने कमाल कर दिया। इस ओवर की पहली गेंद पर क्रिस ने अमेरिका के बल्लेबाज कोरी एंडरसन को 29 रन पर आउट कर दिया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन तीसरी ही गेंद पर उन्होंने अली खान को डक पर आउट कर दिया। फिर चौथी गेंद पर उन्होंने नोस्तुश केंजीगे को भी डक पर आउट किया और पांचवीं गेंद पर सौरव नेत्रवलकर को भी डक पर आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की।

क्रिस जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दो बार ये कमाल किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल हैट्रिक लेने वाले क्रिस 8वें गेंदबाज बने। वहीं क्रिस टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। क्रिस से पहले ये कमाल 2021 में कर्टिस कैंपर ने किया था।

पुरुषों के टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले बॉलर

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, 2024
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024
क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024

टी20 विश्वकप में एक गेंदबाज द्वारा एक ओवर में चार विकेट

कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी 2021
क्रिस जॉर्डन बनाम यूएसए, ब्रिजटाउन 2024