ENG vs SL Test Series : भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। भारत को अपनी धरती पर वनडे सीरीज में हराने के बाद श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर बढ़े हुए मनोबल के साथ रवाना हुई है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी और इसका समापन 10 सिंतबर को होगा।
इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट रिकॉर्ड
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ये 18वीं टेस्ट सीरीज होगी और इससे पहले दोनों देशों के बीच जो 17 टेस्ट सीरीज खेली गई है उसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। पिछले 17 टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 9 में जीत दर्ज की है जबकि 5 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को जीत मिली है तो वहीं दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहे हैं। वहीं पिछले 17 टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों देशों के बीच 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 17 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका की टीम को 8 मैचों में जीत मिली है जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।
दोनों देशों के बीच इस बार होने वाले टेस्ट सीरीज के 3 मैचों की बात करें तो पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 21 अगस्त से होगी और इसके आयोजन मैनचेस्टर में किया जाएगा। वहीं इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी तो वहीं तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन लंदन के ही केनिंग्टन ओवल में किया जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 6 सितंबर को शुरू होगा और 10 सितंबर को खत्म होगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का कप्तान धनंजय डिसिल्वा को बनाया गया है।
इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (21-25 अगस्त)
दूसरा मैच: लॉर्ड्स, लंदन (29 अगस्त – 2 सितंबर)
तीरा मैच: केनिंग्टन ओवल, लंदन (6-10 सितंबर)
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मधुशंका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलन रथनायके।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर, ओली स्टोन, मैट पॉट्स।