Eng vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड टेस्ट टीम के स्टैंडइन कप्तान ओली पोप में गजब की पारी खेली और टीम के स्कोर को 325 तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। पहली पारी में ओली पोप ने शतक लगाया और इंग्लैंड टेस्ट टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

ओली पोप ने खेली 154 रन की पारी

ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली। ओली पोप ने इस शतकीय पारी के दौरान 2 छक्के और 19 चौके भी जड़े। ये उनसे टेस्ट क्रिकेट करियर का 7वां शतक था और इस टीम के खिलाफ टेस्ट में ये उनका बेस्ट स्कोर भी रहा। अपनी इस शतकीय पारी के बाद ओली पोप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से रन बनाने के मामले में आगे निकल गए। स्टोक्स ने इस साइकल में अब तक 796 रन बनाए हैं जबकि ओली पोप के 828 रन हो गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 1386 रन के साथ जो रूट पहले स्थान पर हैं।

WTC 2023-25 ​​में सबसे ज्यादा रन

1386 रन – जो रूट (28 पारी)
1028 रन – यशस्वी जायसवाल (16 पारी)
1021 रन – बेन डकेट (29 पारी)
984 रन – जैक क्रॉली (23 पारी)
943 रन – उस्मान ख्वाजा (24 पारी)
828 रन – ओली पोप (23 पारी)
796 रन – बेन स्टोक्स (24 पारी)
750 रन – मिशेल मार्श (18 पारी)
738 रन – स्टीव स्मिथ (24 पारी)
737 रन – हैरी ब्रूक (18 पारी)

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ओली पोप ने सर्वाधिक 154 रन बनाए जबकि बेन डकेट ने दूसरी सबसे बड़ी पारी 86 रन की खेली। इन दोनों के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज फेल रहे और बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। जो रूट इस मैच में 13 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं डेन लारेंस के बल्ले से 5 रन निकले। हैरी ब्रुक ने 19 जबकि जेमी स्मिथ ने 16 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मिलन रत्नायके सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 विकेट लिए।