ENG vs SL: शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में खूब चल रहा है। इस टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले जो रूट ने सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में शतक लगाने में सफलता हासिल की और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक रहा। जो रूट का ये श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में 5वां शतक रहा।
जो रूट ने तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ा
जो रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक 162 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से पूरा किया और उन्होंने केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और स्टीव वॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इन तीनों बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 32-32 शतक लगाए हैं, लेकिन अब जो रूट इस शतक के साथ इन तीनों से आगे निकल गए। इसके अलावा जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिएस्टर कुक की बराबरी पर आ गए जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 33 टेस्ट शतक लगाए थे। जो रूट अब कुक के सात इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।
जो रूट ने तोड़ा कुक का रिकॉर्ड
जो रूट ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एलिएस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। जो रूट ने इंग्लैंड में अब तक टेस्ट में 6577 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाए हैं जबकि कुल ने 6568 रन बनाए थे।
इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन
6577 रन – जो रूट (औसत: 55.26)
6568 रन – एलेस्टेयर कुक (औसत: 44.37)
5917 रन – ग्राहम गूच (औसत: 46.22)
4716 रन – माइक आर्थटन (औसत: 38.97)
4650 रन – एलेक स्टीवर्ट (औसत: 40.78)