वर्ल्ड कप में शनिवार को साउथ अफ्रीका ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ऐसी तूफानी पारी खेली कि कोई भी इंग्लिश गेंदबाज सामने टिक ही नहीं सका। हेनरिक की खुशी उनके शतक के सेलिब्रेशन में भी नजर आई लेकिन उन्होंने इस जश्न मनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों से माफी भी मांगी। हम बताते हैं कि ये पूरा मामला है क्या?

हेनरिक क्लासेन ने लगाया शानदार शतक

47वें ओवर तक क्लासेन ने 90 रन बना लिए थे। मार्क वुड ने 47वां ओवर डाला जिसकी तीसरी गेंद पर क्लासेन ने छक्का जड़ा वहीं अगली अगली गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया। शतक पूरा करते ही क्लासेन गेंदबाजी कर रहे मार्क वुड के पास गए और शतक का जश्न मनाया। उनका ऐसा करना मार्कवुड को बिलकुल पसंद नहीं आया। क्लासेन को भी जल्द ही इसका अंदाजा हो गया।

क्लासेन ने मार्क वुड से मांगी माफी

क्लासेन ने उसी समय जाकर वुड से अपने जश्न मनाने के तरीके को लेकर माफी मांगी। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने जश्न मनाते समय मार्क वुड को कुछ नहीं कहा था। मैं उनके पास गया और माफी मांगी। मैच के बाद भी माफी मांगी। उसने भी दो बार मुझे प्यार से मारा जिसके कारण मैं दर्द में हूं लेकिन यह चलता है। भावनाओं में ऐसा हो जाता है। मैं फिर से मार्क वुड से और इंग्लैंड के खिलाड़ियों से माफी मांगती हूं।’

बटलर ने भी की क्लासेन की तारीफ

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि क्लासेन को मार्क वुड के पास जश्न मनाना नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘शतक लगाने के बाद सब भावुक हो जाते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मार्क वुड के मुंह पर जाकर जश्न मनाना ठीक था लेकिन मैं उन्हें श्रेय देता हूं कि उन्होंने कुछ ही सेकंड बाद इसके लिए माफी मांगी। उसे लेकर दिल में कोई गलत भावना नहीं है।’