लॉर्ड्स में मैट ब्रीट्जके की रिकॉर्ड तोड़ 85 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में पांच रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच शेष रहते हुए वनडे सीरीज अपने नाम की। साल 2000 में केपटाउन में 1 रन की जीत के बाद एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की यह दूसरी सबसे करीबी जीत है। यह 1998 के बाद से दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड में पहली वनडे सीरीज जीत है। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय एकदिवसीय शृंखला जीती थी।
South Africa in England, 3 ODI Series, 2025
England
325/9 (50.0)
South Africa
330/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
South Africa beat England by 5 runs
इंग्लैंड ने 2023 विश्व कप के बाद 6 द्विपक्षीय एकदिवसीय शृंखलाओं में से केवल 1 में जीत हासिल की है। इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 31.8 (22 में से 7 एकदिवसीय मैच जीते हैं) रहा है। विश्व कप 2023 के बाद से, केवल पूर्ण सदस्य टीमों में से बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का ही इंग्लैंड से कम जीत प्रतिशत है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के पिछले 4 वनडे
229 रन से हार (मुंबई 2023)
125 गेंद शेष रहते हार (कराची 2025)
175 गेंद शेष रहते हार (लीड्स 2025)
05 रन से हार (लॉर्ड्स 2025)
मंगलवार 2 सितंबर 2025 को हेडिंग्ले में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड 131 रन पर ढेर हो गया था। उसे सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, दो दिन बाद उसने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन जीत से 5 रन दूर रह गया। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 330 रन बनाए।
मैथ्यू ब्रीट्जे की रिकॉर्ड तोड़ पारी
साउथ अफ्रीका को इस स्कोर तक पहुंचाने में 26 वर्षीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जे की 77 गेंद में 85 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (49 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (58 रन) ने भी अहम भूमिका निभाई। बीमार वियान मुल्डर की जगह टीम में शामिल किए गए ब्रीट्जके वनडे इतिहास में अपने पहले पांच मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
आखिरी ओवर में इंग्लैंड को चाहिए थे 16 रन
मैच आखिरी ओवर तक गया, जिसमें इंग्लैंड को एक विकेट शेष रहते 16 रन चाहिए थे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (14 गेंद में 27 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मेजबान टीम 9 विकेट पर 325 रन ही बना पाई। जैकब बेथेल ने घरेलू मैदान पर 58 गेंद में 40 रन की पारी खेली, जिसमें लगातार चार चौके शामिल थे। उन्होंने जो रूट (72 गेंद में 61 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़कर इंग्लैंड की उम्मीदें दिखाईं।
जोस बटलर का अर्धशतक हुआ बेकार
इसके बाद जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, लेकिन लुंगी एनगिडी की एक धीमी गेंद पर बोल्ड हो गए। विल जैक्स ने दो छक्कों के साथ इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन 47वें ओवर में नांद्रे बर्गर (63 रन पर 3 विकेट) ने 2 विकेट झटक स्कोर को 8 विकेट पर 291 रन कर दिया।
अगले तीन ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दो चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन गेंदें खत्म हो गईं और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भी जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने ढाई महीने पहले लॉर्ड्स में ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था। जब प्रीति जिंटा ने बदला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का फैसला, संदीप शर्मा ने सुनाई दिल छू लेने वाली IPL की कहानी