पाकिस्तान के खिलाड़ी साजिद खान ने शुक्रवार को अपनी हिम्मत और ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। इस खिलाड़ी ने दर्द में भी अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की और मैदान पर टिके रहे। जो भी साजिद खान को बल्लेबाजी करते देख रहा था उनका मुरीद हुए जा रहा था। इस खिलाड़ी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि उनके लिए दर्द से ज्यादा देश जरूरी है।

साजिद खान की आक्रामक बल्लेबाजी

साजिद खान जब बल्लेबाजी करने आए तब उनकी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत थी। साजिद जब आए तब टीम का स्कोर 265/7 था। साजिद ने टेस्ट मैच में टी20 वाला अंदाज दिखाया। 92 वें ओवर में साजिद खान 37 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे थे।

रेहान अहमद को लगी चोट

रेहान अहमद के इस ओवर की चौथी गेंद ने साजिद को चोटिल कर दिया। साजिद उस गेंद पर स्कूप शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद साजिद की ठुड्डी पर बॉल जा लगी। खून बहने लगा और टी-शर्ट खून से लतपत हो गई।

चोट लगने के बावजूद खेले साजिद

अंपायर ने उनके पास मौजूद टॉवेल से खून को रोकने की कोशिश की। कुछ देर में फीजियो वहां आए और उनके कट का ट्रीटमेंट किया। साजिद खान की सफेद जर्सी लाल नजर आ रही थी। उन्होंने ट्रीटमेंट होने के बाद जर्सी बदली लेकिन खेलना नहीं छोड़ा। वह आखिरी समय तक क्रीज पर जमे रहे उन्होंने 48 गेंद में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने सऊद शकील के साथ अहम साझेदारी निभाई। शकील ने 134 रन बनाए।

साजिद खान ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे दो टांकें लगे, देश के लिए खेलना सबसे अहम है। बाकी चीजें अहम नहीं है। मेरी टीम को मेरी जरूरत थी। मैंने घरेलू क्रिकेट में अर्धशतक लगाए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सेट हो चुके बल्लेबाजों की मदद करूं।’