पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में रविवार (30 अगस्त) को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज में पहली जीत हासिल करना चाहेगी। 28 अगस्त को खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की बात करें तो इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर ने पहले मैच में बेहतरीन बॉलिंग की थी। युवा बल्लेबाज हारिस सोहैल, खुशदिल शाह को पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया था। उनके ऊपर मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को तरजीह दी गई थी।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की बात करें तो उसके बल्लेबाज टॉम बैंटन ने ओपनिंग में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 74 रन ठोक दिए थे। टीम के गेंदबाजों का टेस्ट पहले मुकाबले में नहीं हुआ था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, डेविड मलान, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, लेविस ग्रेगरी, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, साकिब महमूद।


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे। क्रिस जॉर्डन 2 और सैम बिलिंग्स 3 रन पर खेल रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई।
दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2010 के बाद 2 या उससे ज्यादा टी-20 की सीरीज हो रही है। 10 साल पहले मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में तीन टी-20 की सीरीज नहीं हुई है।
इंग्लैंड 5 साल से मैनचेस्टर में टी-20 मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर उसने पिछला मुकाबला 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रन से जीता था। इसके बाद से वो इस मैदान पर तीन मैच खेल चुका है। इसमें से दो में उसे हार मिली है।