England vs Pakistan: पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही। फखर जमान और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। इमाम इल हक 3 के स्कोर पर मार्क वुड की गेंद पर चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने 115 रनों की पारी खेली तो वहीं फखऱ जमान भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने भी टीम के लिए अहम रनों का योदगान दिया।

मोहम्मद हफीज 55 गेंदों में 59 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट हो गए तो वहीं तेजी से रन बनाने की कोशिश में शोएब मलिक 26 गेंदों में 41 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए। अंत के ओवर में कप्तान सरफराज आहमद ने बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए।