इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने शानदार बल्लेबाजी की है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वह 141 रन बनाकर नाबाद थे। उनके दम पर ही पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। हालांकि, पहली पारी के आधार पर वह इंग्लैंड से अब भी 310 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 583 रन पर घोषित की थी।
अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ फॉलो-ऑन बचाने में भले ही नहीं सफल हुए हों, लेकिन उन्होंने कुछ व्यक्तिगत रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिए। वह बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। बतौर पाकिस्तानी कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हनीफ मोहम्मद के नाम है। हनीफ मोहम्मद ने 1967 में लार्ड्स के मैदान पर 187 रन की नाबाद पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर जावेद मियांदाद हैं। मियांदाद ने 1992 में एजबस्टन में नाबाद 153 रन की पारी खेली थी।
यही नहीं, अजहर अली टेस्ट क्रिकेट में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी क्रिकेटर भी बन गए हैं। अजहर ने यह उपलब्धि जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका जड़कर हासिल की। अजहर अली ने मैच के तीसरे दिन आर्चर के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर 6000 टेस्ट रनों का बेंचमार्क पार किया। टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले जावेद मियांदाद पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर थे। उनके अलावा इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान भी यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
Stumps Day Three!
Pakistan trail by 310 runs.#ENGvPAK Scorecard: https://t.co/OrbJ93vfwB pic.twitter.com/sAOiFcdDzI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2020
वहीं, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन भी इतिहास रचने से 3 कदम दूर हैं। वह इस मैच में अब तक 56 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं। उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 597 पहुंच गई है। वह 600 विकेट लेने से अब सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। यदि वे इस टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे कर लेते हैं, तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन इस समय सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं। मुरलीधनर, वार्न और कुंबले स्पिनर थे।


