टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें। न्यूजीलैंड की बात करें तो अक्सर भारत के लिए इस टीम ने जरूर चुनौतियां खड़ी करी हैं लेकिन इस टीम के लिए हमेशा से इंग्लैंड की टीम मुश्किल बनती रही है। फिर चाहें 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की बात हो या फिर 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की।

दोनों मौकों पर आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी है। इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे कहते हैं कि ये जंग बदले की है।

इसके अलावा इस वीडियो में कुछ जिफ (GIF) भी इस्तेमाल किए गए हैं जिसमें अलग-अलग डायलॉग्स हैं। इसी में से एक डायलॉग है कि, चूहे के खर्राटों से शेर की नींद नहीं टूटा करती। इस वीडियो में कैप्शन दिया गया है कि, क्या मॉर्गन की टूटती है नींद या केन लेंगे बदला?

गौरतलब है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सुपर-12 राउंड में शानदार खेल के बाद सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इंग्लैंड जहां 5 में से 4 मुकाबले जीतकर ग्रुप-1 में टॉप पर रहा था। वहीं न्यूजीलैंड ने भी 5 में से 4 मुकाबले जीतकर ग्रुप-2 से दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 21 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 13 बार इंग्लैंड को जीत मिली है और कीवी टीम सिर्फ 7 बार ही जीत पाई है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में भी 5 में से 3 बार इंग्लैंड और 2 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है।

क्या 2016 और 2019 का बदला ले पाएगी न्यूजीलैंड?

केन विलियम्सन की अगुआई वाली कीवी टीम की नजरें होंगी पहली बार टी20 क्रिकेट की विश्व चैंपियन बनने पर। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।

इसके अलावा न्यूजीलैंड को 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड चैंपियन बनी थी। अब ये देखनी वाली बात होगी क्या केन विलियम्स की टीम बदला ले पाएगी या नहीं।