England vs New Zealand T20 World Cup 2021: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने शानदार मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में एक समय डगमगाती नजर आ रही न्यूजीलैंड ने एक ओवर पहले ही 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
न्यूजीलैंड के लिए इस जीत के हीरो रहे डैरिल मिशेल जिन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
उनके अलावा डेरोन कॉनवे ने 46 और जेम्स नीशम ने महत्वपूर्ण 27 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से आज मोइन अली ने सर्वाधिक 51 रनों की नाबाद पारी खेली था। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में टिम साउडी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम को एक-एक सफलता मिली थी।
अब 14 नवंबर को न्यूजीलैंड का पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से मुकाबला होगा। ये मुकाबला होगा इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले।
ICC World Twenty20, 2021
England
166/4 (20.0)
New Zealand
167/5 (19.0)
Match Ended ( Day – 1st Semi-Final )
New Zealand beat England by 5 wickets
न्यूजीलैंड ने रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के लिए इस जीत के हीरो रहे डैरिल मिशेल जिन्होंने 47 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। 14 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 166 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने सर्वाधिक 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान ने भी 41 रन बनाए। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 167 रनों की जरूरत है।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड: सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। हिंदी और इंग्लिश के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 1 पर क्रमश: लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर भी ये मुकाबले देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं और साथ ही अन्य लाइव अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रहे सकते हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज शाम भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबला का टॉस शाम 7 बजे होगा। ये मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।