ENG vs NZ, Wellington Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। केन विलियमसन ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शतक जड़ा और इतिहास रचा। उनके शतक और ओपनर टॉम लाथम और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल के शानदार अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 162.3 ओवर में 483 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 5 विकेट लिए। इंग्लैंड को इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला।
इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 11 ओवर में एक विकेट पर 48 रन बना लिए थे। बेन डकट 29 गेंद में 23 रन और ओली रॉबिनसन 7 गेंद में एक रन बनाकर नाबाद थे। इस तरह इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 210 रन की और जरूरत है, जबकि उसके 9 विकेट गिरना शेष हैं। इंग्लैंड ने माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में खेला गया पहला टेस्ट मैच 267 रन से जीता था।
इससे पहले वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन केन विलियमसन ने 25 और हेनरी निकोल्स ने 18 रन बनाए थे। चौथे दिन हेनरी निकोल्स तो अपनी पारी को लंबी नहीं खींच पाए, लेकिन केन विलियमसन ने एक छोर पर लंगर डालकर बल्लेबाजी की।
केन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल ने की शतकीय साझेदारी
केन विलियसन ने पहले डेरिल मिचेल के साथ 5वें विकेट के लिए 75 और फिर टॉम ब्लंडेल के साथ छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। डेरिल मिचेल 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 282 गेंदें खेलकर 132 रन बनाए। इस दौरान 12 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्याटा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने केन विलियमसन
इस दौरान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। केन विलियमसन ने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा। केन विलियमसन के अब 92 टेस्ट में 53.33 के औसत से 7787 रन हो गए हैं। इसमें उनके 26 शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल हैं। रॉस टेलर ने 112 टेस्ट मैच में 44.66 के औसत से 7683 रन बनाए थे। रॉस टेलर ने अपने टेस्च करियर में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए थे।
केन विलियमसन जब पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर 152 ओवर में 6 विकेट पर 455 रन था। केन विलियमसन के आउट होने के बाद टॉम ब्लंडेल को दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला और पूरी टीम अगले 10.3 ओवर में 483 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने आखिरी 3 विकेट तो महज एक रन के भीतर गंवा दिए। टॉम ब्लंडेल ने 9 चौके की मदद से 166 गेंद में 90 रन बनाए। पहली पारी में 49 गेंद में 73 रन ठोकने वाले टिम साउदी दूसरी पारी में 2 रन ही बना पाए। मैट हेनरी खाता भी नहीं खोल पाए।