इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के लिए इतिहास रच दिया और वनडे फॉर्मेट में इस टीम की तरफ से सबसे कम पारियों में (21 पारी) 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

डेविड मलान इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे कम पारियों (24 पारी) में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब टी20 के बाद उन्होंने यह उपलब्धि वनडे में भी हासिल कर ली और इतिहास रचा। वहीं इस मैच में मलान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा और यह वनडे प्रारूप में उनका पांचवां शतक था।

डेविड मलान ने कीवी टीम के खिलाफ लगाया शतक

डेविड मलान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला शतक 96 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 14चौके जड़े। मलान ने वनडे क्रिकेट में पहली बार कीवी टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में शतक लगाने में सफलता हासिल की तो वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट का अपना 5वां शतक लगाया। यही नहीं यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बेस्ट स्कोर भी है।

डेविड मलान ने इस मैच में 114 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस मैच के दौरान 111.40 का रहा। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 311 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मलान को छोड़कर अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान जोस बटलर ने 36 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 4 सफलता हासिल की। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लिए।