इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कार्डिफ में खेला जा रहा है और इस मैच के जरिए एक बार फिर से इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट में वापसी की। बेन स्टोक्स ने वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन उन्होंने अपनी रिटायरमेंट वापस लेते हुए फिर से वनडे में खेलने का ऐलान कुछ दिन पहले किया था। बेन के इस ऐलान के बाद उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम में भी जगह दी गई थी और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।

एक साल बाद हुई वनडे में बेन स्टोक्स की हुई वापसी

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 19 जुलाई 2022 को चेस्टर ली स्ट्रीट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इसके बाद उन्होंने इस प्रारूप से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम के ऐलान से ठीक पहले उन्होंने फिर से वनडे में खेलने का फैसला किया था और उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल भी कर लिया गया। अब उन्होंने इसके बाद फिर से वनडे प्रारूप में एक साल के बाद वापसी की और कीवी टीम के खिलाफ अंतिम ग्यारह में भी शामिल किया गया।

बेन स्टोक्स ने आईसीसी के हवाले से कहा था कि उन्हें वनडे में वापसी के लिए जोस बटलर ने कहा था और उन्होंने इसके लिए उनसे आग्रह किया था। इसके बाद बेन ने शर्त रखी थी कि वह अपने शरीर को देखते हुए वनडे में बतौर ऑलराउंडर नहीं खेलेंगे बल्कि सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलना पसंद करेंगे। बेन स्टोक्स के इस शर्त को मान लिया गया और फिर से उन्होंने अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली।

बेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले अपना आखिरी वनडे मैच 14 जुलाई 2019 को खेला था जो वनडे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच था। इस मैच में बेन ने कीवी टीम के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेली थी और इस साल इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। यानी कीवी टीम के खिलाफ वह चार साल के बाद वनडे खेलने के लिए मैदान पर उतरे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम

डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, रीस टॉपले।