इंग्लैंड ने 14 जून 2022 की रात न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के तूफानी शतक के दम पर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ, जब 1000 रन बाउंड्री (चौके, छक्के) से आए। टेस्ट में कुल 1675 रन बने। इससे पहले इंग्लैंड के मैदान पर खेले गए किसी भी टेस्ट मैच में इतने रन नहीं बने थे। यही नहीं, टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगने का रिकॉर्ड भी इसी मैच में बना। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में कुल 249 बाउंड्रीज (225 चौके और 24 छक्के) लगीं।

न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में 80 चौके और 4 छक्के, जबकि दूसरी पारी में 36 चौके और 2 छक्के लगाए गए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में 73 चौके और 6 छक्के, जबकि दूसरी पारी में 36 चौके और 12 छक्के लगाए गए। इससे पहले 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 242 बाउंड्रीज लगी थीं। हालांकि, एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा चौके लगने का रिकॉर्ड अब भी सिडनी टेस्ट के नाम है। इस मामले में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट दूसरे नंबर पर रहा। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 225 चौके लगे, जबकि 2004 के सिडनी टेस्ट में चौकों की संख्या 238 थी।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए नॉटिंघम टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन बाउंड्री से आए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मैच में 1000 से ज्यादा रन सिर्फ बाउंड्रीज से आए हैं। इससे पहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी टेस्ट में सबसे अधिक बाउंड्री से रन (976 रन) आए थे।

टेस्ट क्रिकेट में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 1723 रन बनने का रिकॉर्ड 1948 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले के नाम है। इस मामले में नॉटिंघम टेस्ट अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले 1990 में इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया टेस्ट मैच दूसरे नंबर पर था। उस टेस्ट मैच में 1614 रन बने थे।

जॉनी बेयरस्टो ने शतक के लिए 77 गेंद खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में यह दूसरा सबसे तेज शतक है। 1902 में द ओवल में गिल्बर्ट जेसोप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 76 गेंद में शतक लगाया था। जॉनी बेयरस्टो का शतक टेस्ट में इंग्लैंड के लिए गेंदों के मामले में दूसरा सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने हमवतन बेन स्टोक्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। स्टोक्स ने 2015 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 85 गेंद में शतक लगाया था।

जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच 8.87 रन रेट की दर से 179 रन की साझेदारी हुई। यह रन रेट के मामले में टेस्ट में तीसरी सबसे तेज शतकीय साझेदारी है। इंग्लैंड ने पांचवें दिन आखिरी सत्र में 10.00 के रन रेट से रन बनाए। उन्हें 38 ओवर में 160 रन चाहिए थे, लेकिन उन्होंने 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

उनकी 10 की स्कोरिंग दर 2016 के बाद से एक टेस्ट मैच के एक सत्र में किसी टीम के लिए सबसे अधिक है (जहां एक टीम ने 15 या अधिक ओवर बल्लेबाजी की हो)। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद के सत्र के दौरान न्यूजीलैंड ने 8.29 रन रेट से स्कोर बनाया था। तब न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 24 ओवर में 199 रन बनाए थे।

299 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड का रन रेट 5.98 रहा। टेस्ट में किसी भी उस टीम के लिए यह चौथा सबसे ज्यादा रन रेट है, जहां 250 से अधिक रन बनाए गए हों। दक्षिण अफ्रीका इस मामले में शीर्ष पर है। उसने 2005 केप टाउन टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 6.80 के रन रेट के हिसाब से 50 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन बनाए थे।

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 145.3 ओवर में 10 विकेट पर 553 रन बनाए थे। उसकी ओर से डेरिल मिशेल और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने शतक लगाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 128.2 ओवर में 539 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह न्यूजीलैंड को 14 रन की मामूली बढ़त मिली। दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और पूरी टीम 84.4 ओवर में 284 रन पर पवेलियन लौट गई।

इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य मिला। उसने 50 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सीरीज का पहला टेस्ट भी इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 23 जून से लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाना है।