England vs New Zealand (ENG vs NZ) 1st Test Live Cricket Score Updates: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 2 जून 2021 से लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले दिन 86 ओवर में 3 विकेट पर 246 रन का स्कोर किया।
दिन का खेल खत्म होने के समय डेवोन कॉनवे 136 और हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच 289 गेंद में 132 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन का आकर्षण डेवोन कॉनवे की बल्लेबाजी रही। उन्होने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के 12वें बल्लेबाज बने।
एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 37.5 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन था, लेकिन इसके बाद कॉनवे ने निकोल्स के साथ मिलकर न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम के स्कोर को 200 के पार भी पहुंचाया। केन विलियमसन और रोस टेलर क्रमशः 13 और 14 रन ही बना पए। ओपनर टॉम लैथम 23 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 20 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, ओली रॉबिनसन ने 16 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और कप्तान जो रूट कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए।
एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (161 मैच) की बराबरी कर ली है। वे घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में कुक से आगे निकल गए हैं। कुक ने 89 टेस्ट खेले थे। वहीं, एंडरसन के 90 टेस्ट हो गए हैं। इस मामले में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (92) और सचिन तेंदुलकर (94) हैं।
डेवोन कॉनवे डेब्यू मैच में टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ओली रॉबिन्सन की गेंद पर चौका जड़कर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद उन्होंने हेलमेट उतारा और पवेलियन की ओर देखा। साथी खिलाड़ी खड़े होकर ताली बजाते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे थे। न्यूजीलैंड ने भी अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगाया। कॉनवे ने स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलते हुए चौका लगाया और डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया। कॉनवे ने अब तक सिर्फ 3 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। उसमें भी वह एक शतक लगा चुके हैं।
न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिर चुके हैं। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज रोस टेलर सस्ते में निपट गए। ओली रॉबिनसन ने 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। रोस टेलर 38 गेंद में 14 रन ही बना पाए। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स क्रीज पर आए। दूसरे छोर पर डेवॉन कॉनवे हैं।
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा। वे जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विलियमसन ने 38 गेंद पर 13 रन बनाए। डेवॉन कोनवे और रॉस टेलर क्रीज पर हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 14 रन की साझेदारी कर ली है। टेलर 12 और कॉनवे 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की पारी को केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने संभाल लिया है। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी कर ली है। कॉनवे अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 62 गेंद पर 43 रन बना लिए हैं। विलियमसन ने 32 गेंद पर 13 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। उसे पहला झटका लग चुका है। ओपनर टॉम लाथम पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें ओली रॉबिंसन ने अपने करियर का पहला शिकार बनाया। लाथम 57 गेंद पर 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरे छोर पर डेवोन कॉनवे बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 40 गेंद पर 29 रन बना लिए हैं। लाथम के आउट होने के बाद केन विलियमसन उतरे हैं।
इंग्लैंडः रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, ओली पोप, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
न्यूजीलैंडः टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर।