Ben Stokes 1st Captain To Win A Test Match Without Batting, Bowling And Wicket-Keeping: इंग्लैंड ने 3 जून 2023 को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था। आयरलैंड की पहली पारी 56.2 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 82.4 ओवर में 4 विकेट पर 524 रन बनाकर घोषित की। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 86.2 ओवर में 9 विकेट पर 362 रन बनाए। उसके ओपनर जेम्स मैककोलम को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 11 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 4 गेंद में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के जैक क्राउले 3 चौके की मदद से 4 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में बैटिंग, बॉलिंग और कीपिंग किए बिना मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
6 से ज्यादा के रनरेट से 400+ टेस्ट रन बनाने वाली इकलौती टीम है इंग्लैंड
बेन स्टोक्स ही नहीं इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भी इतिहास रचा। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 6.33 के रनरेट के साथ 524 रन बनाए। इससे पहले उसने पाकिस्तान में 6.50 के रनरेट के साथ 657 रन बनाए थे। बैजबॉल (इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम का उपनाम) की एंट्री से पहले 145 वर्षों के टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम ने टेस्ट मैच की एक पारी में 6.00 के रनरेट से 400 रन भी नहीं बनाए थे।
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ओली पोप (Ollie Pope) ने 205 और बेन डकट (Ben Duckett) ने 182 रन बनाए थे। बेन डकट ने 178 गेंद की पारी में 24 चौके और एक छक्का लगाया था। वहीं, ओली पोप ने 208 गेंद की पारी में 22 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
आयरलैंड की ओऱ से दूसरी पारी में एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) 86 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 115 गेंद में 14 चौके लगाए। मार्क एडायर (Mark Adair) 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच से इंग्लैंड के जोश टंग ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। वह पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 20 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए।