इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2024 की शुरुआत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है। इनमें बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन शामिल हैं। कप्तान बेन स्टोक्स घुटने की सर्जरी कराने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, वह गेंदबाजी नहीं करेंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दौरे पर एक दिग्गज खिलाड़ी की सुविधा नहीं मिलेगी। जेम्स एंडरसन होंगे, लेकिन इस पेस अटैक में स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं होंगे। वह संन्यास ले चुके हैं। भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने एक मजेदार पोस्ट किया। उन्होंने स्क्वाड की सूची इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई और लिखा कि वह 5 सेकेंड तक इस लिस्ट में अपना नाम ढूढ़ते रहे।
ब्रॉड ने 2023 एशेज सीरीज के बाद लिया संन्यास
ब्रॉड ने 2023 एशेज सीरीज के बाद खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। ब्रॉड का करियर शानदार रहा है। वह 2010 आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे और उन्हें महानतम टेस्ट गेंदबाजों में से एक माना जाता है। 2015 एशेज सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट लिए थे। वह 600 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशेष समूह में शामिल हैं।

ब्रॉड ने आखिरी मैच को ऐसे बनाया यादगार
इस साल 29 जुलाई को स्टुअर्ट ब्रॉड ने करियर में शीर्ष पर रहते हुए हुए संन्यास लेने का फैसला किया। उनका आखिरी मैच काफी शानदार रहा। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और अपनी अंतिम गेंद विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत पक्की की। संन्यास के बाद ब्रॉड स्काई स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम करते हैं।