इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे मुकाबले में 132 रन से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैेंड टीम की इस जीत में जेसन राय की जानदार बल्लेबाजी के बाद आदिल रशीद और सैम करन की शानदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में जीत के लिए बांग्लादेश को 327 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 194 रन ही बना पाई। इस मैच में जेसन राय को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो उसे भारी पड़ गया। इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 326 रन का स्कोर बनाया। इंग्लिश टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान जेसन राय का रहा जिन्होंने 124 गेंदों पर एक छक्का और 18 चौकों की मदद से 132 रन की तेज पारी खेली।

टीम के कप्तान व विकेटकीपर जोस बटलर ने भी अहम पारी खेली और दो छक्के व पांच चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली जबकि मोईन अली ने 42 रन बनाए। सैम करन ने 19 गेंदों पर तीन छक्के व दो चौकों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में तास्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए।

327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों में शाकिब अल हसन ने 58 रन, महमुदुल्लाह ने 32 रन की पारी खेलकर टीम को थोड़ा बहुत संभाला। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया क्योंकि आदिल रशीद और सैम करन की गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही। इन दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ चार-चार विकेट लेकर उनके बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का काम किया। बांग्लादेश की टीम 44.4 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट हो गई।