एशेज सीरीज का रोमांच पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है, जहां मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन की जरूरत है और 67 ओवर बाकि हैं। पांचवे दिन का खेल बारिश के कारण करीब 4 घंटे लेट हो गया है। ऐसे में इंग्लैंड का इस मैच में पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि एजबेस्टन में जो टीम जीत दर्ज करेगी वही एशेज सीरीज की विजेता होगी।

क्या कहा माइकल वॉन ने?

माइकल वॉन ने कहा है कि मेरे अनुभव के आधार से मैं कहना चाहूंगा कि एजबेस्टन में जो टीम मैच हारेगी वह सीरीज के आखिरी चार मैचों में अपनी रणनीति पर पुनर्विचार के लिए मजबूर होगी। माइकल वॉन ने कहा कि अगर इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट में हार जाती है तो उसे पहली पारी में अपनी बैटिंग और पारी घोषित करने के समय को लेकर सवालों का सामना करना पड़ेगा। वॉन ने आगे कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच हारती है तो पैट कमिंस को उनकी स्ट्रैटजी को लेकर सवालों का सामना करना होगा।

हारने वाली टीम की स्ट्रैटजी पर उठेंगे सवाल

आपको बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में अभी तक पैट कमिंस की पहली पारी में डिफेंसिव स्ट्रैटजी पर सवाल उठे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली पारी में काफी रक्षात्मक शैली से बल्लेबाजी करते नजर आए थे, वो भी तब जब इंग्लैंड के बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेल रहे थे। माइकल वॉन ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि एजबेस्टन टेस्ट का आखिरी दिन दोनों टीमों को सीरीज में आगे के लिए परिभाषित करेगा। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड जीता तो बेन स्टोक्स अपनी अटैकिंग स्ट्रैटजी को जारी रखेंगे, लेकिन इंग्लैंड हारा तो मैच में लिए गए फैसलों पर सवाल उठेंगे।

एजबेस्टन जीतने वाली टीम जीतेगी एशेज- वॉन

माइकल वॉन ने इस बातचीत में आगे कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है तो पैट कमिंस सुर्खियों में रहेंगे और उनकी डिफेंसिव स्ट्रैटजी पर सवाल खड़े होंगे। वॉन ने आखिर में कहा कि मुझे ऐसा लगता है जो टीम यह मैच जीतेगी वही एशेज की विजेता होगी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अगर 174 रन बना लेती है तो यह एशेज के इतिहास में चौथा ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा रन चेज होगा। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है।