एशेज के पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन काफी रोमांचक मोड़ पर है, क्योंकि आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण लगभग 4 घंटे देरी से शुरू हुआ। 281 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड और जीत के बीच में सबसे बड़ी दीवार बनकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा खड़े हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए करीब 90 रन और चाहिए।
ख्वाजा ने की टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी
इस रोमांचक स्थिति में उस्मान ख्वाजा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, ख्वाजा इस टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं और इसी के साथ किसी एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बैटिंग करने वाले वह दूसरे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बने हैं। ख्वाजा से पहले पूर्व बल्लेबाज किम ह्यूज ने ही ऐसा किया था। उन्होंने 1980 में इंग्लैंड के ही खिलाफ लॉर्ड्स में पांचों दिन बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 117 जबकि दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा ने एशेज के पहले टेस्ट में पांचों दिन खेलकर 200 रन पूरे कर लिए हैं।
ख्वाजा ने पहली पारी में जड़ा था शतक
आपको बता दें कि इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 393 रन पर ही अपनी पारी घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए आ गई थी। उस्मान ख्वाजा बतौर सलामी बल्लेबाज पहले दिन बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया था। ख्वाजा ने पहली पारी में 141 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड को 7 रन की बढ़त मिली और दूसरी पारी में 273 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 281 का लक्ष्य दिया था।
उस्मान ख्वाजा के टेस्ट आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा किसी एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी बने हैं। ख्वाजा अपने टेस्ट करियर में 15 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं। ख्वाजा 61 टेस्ट में 4508 रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनका औसत 46.95 का है।